चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक को खंभे से बांधकर पीटा, मौत के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस

रायगढ़| रायगढ़ में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने युवक को धान चोरी करने के शक में पकड़ा था। और उसके खंभे से बांधकर पुरी तरह से पिटाई की थी, इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के डुमरपाली गांव में धान चोरी के शक में एक युवक की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने सुबह 112 को सूचना देकर घायल को अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के डूमरपाली गांव की है। बताया जा रहा है कि डूमर पाली गांव में बीती रात तीन युवक धान चोरी करने गांव पहुंचे थे। इनमें से दो युवक फरार हो गए लेकिन बुटु सारथी नामक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने बुटु सारथी को खंभे से बांधकर उसकी पिटाईं शुरू कर दी। पिटाई से युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद 112 को सूचना देकर उसे अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद मारपीट करने वाले आरोपी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।