CG पुलिस को बड़ी सफलता: 25 लाख का इनामी माओवादी कैडर प्रभाकर राव गिरफ्तार, 40 सालों से था सक्रिय

कांकेर। छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है| पुलिस ने 25 लाख रुपये के इनामी सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव को कांकेर जिले में गिरफ्तार किया है| वह पिछले 40 वर्षों से माओवादी संगठन में सक्रिय था और कई राज्यों में नक्सली गतिविधियों को अंजाम दे चुका है|