छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने इस पद के लिए 74 यूथ को जारी किया इंटरव्यू काल
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने लीगल असिस्टेंट के पद हेतु पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी कर दी है। पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 11/01/2025 को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर में आयोजित किया गया है।
इंटरव्यू में आने वाले उम्मीदवारों को यह जानना जरुरी
पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय समस्त शैक्षणिक, तकनीकी एवं अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा ई-मेल के माध्यम से प्रेषित की गई नोटरीकृत घोषणा पत्र की मूल प्रति भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। ये दस्तावेज ना लाने की स्थिति में उम्मीदवारों को साक्षात्कार से वंचित किया जा सकता है।
सशर्त अनुमति वाले उम्मीदवारों को पेश करना होगा जरुरी दस्तावेज
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने यह भी कहा है कि साथ ही जिन अभ्यर्थियों को किसी शर्त के तहत पात्र किया गया है उन्हें उस शर्त के आधार पर चाही गई जानकारी / दस्तावेज साक्षात्कार के समय अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उन्हें साक्षात्कार से वंचित किया जा सकता है।