छत्तीसगढ़ महिला बॉल बैडिमंटन टीम घोषित, महाराष्ट्र में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा

भिलाई। 70 वीं राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 महिला  वर्ग का आयोजन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं महाराष्ट्र  बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान  में कामोटे, जिला रायगढ़, महाराष्ट्र में 26 से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन टीम घोषित की गई है। छत्तीसगढ़ की टीम 25 दिसंबर को हावड़ा मुंबई मेल से रवाना होगी।

छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के महासचिव वाय राजा राव ने बताया कि छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन की महिला टीम में क्षमानिधि  (कप्तान), रिया तिवारी, मीरा साहू एवं लता साहू जिला कबीरधाम, प्रीति धमतरी लक्ष्मी चंद्राकर महासमुंद, चेतना साहू एवं पूजा साहू दुर्ग, पलक सिद्दीकी व रम्या श्रीदेवी दंतेवाड़ा शामिल हैं। मैनेजर नेहा साहू गरियाबंद एवं कोच नरेश चंद्राकर महासमुंद से है। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ट्रैकसूट प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ बॉल  बैडमिंटन संघ एवं भिलाई इस्पात संयंत्र बॉल बैडमिंटन क्लब के सभी पदाधिकारी ने टीम को शुभकामनाएं दी।

 

रीसेंट पोस्ट्स