पति की प्रेमिका की हत्या कर भागी महिला! सतना जीआरपी ने ट्रेन में पकड़ा तो बोली…
सतना| जबलपुर की प्रोफेसर कॉलोनी में एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया| इस सनसनीखेज घटना में 41 वर्षीय शिखा मिश्रा ने अपने पति बृजेश मिश्रा की प्रेमिका अनिका मिश्रा की हत्या कर दी| जानकारी के मुताबिक 33 वर्षीय अनिका पिछले 10 वर्षों से बृजेश के साथ प्रेम संबंध में थी|
शिखा को जब पति के अफेयर का पता चला, तो वह गुस्से में उबल रही थी| उसने एक योजना बनाई और अनिका से अपने दोस्त के घर मिलने का बहाना किया| वहां शिखा ने अपने पर्स में दो चाकू रखे थे| मौके का फायदा उठाते हुए उसने अनिका पर तीन बार हमला किया| अनिका को गर्दन और पेट पर गंभीर चोटें पहुंचाई| गंभीर हालत में अनिका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई|
हत्या के बाद शिखा ने भागने की पूरी तैयारी कर ली| उसका इरादा महानगरी एक्सप्रेस से वाराणसी भागने का था| लेकिन वह यह भूल गई कि यह फिल्म नहीं, बल्कि असल जिंदगी है|
हत्या के बाद जबलपुर के माढ़ोताल थाना पुलिस ने सतना जीआरपी को सूचना दी कि आरोपी महिला वाराणसी की ओर भाग सकती है| सतना जीआरपी थाना प्रभारी राजेश राज ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही सभी ट्रेनों की तलाशी शुरू की गई| आखिरकार, महानगरी एक्सप्रेस में शिखा को पकड़ लिया गया|
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद शिखा ने बमुश्किल अपना नाम बताया| गहन पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और हत्या की पूरी कहानी बयां की| इसके बाद सतना जीआरपी ने आरोपी महिला को माढ़ोताल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया|
यह हत्या और उसके बाद की घटनाएं जबलपुर से लेकर सतना तक चर्चा का विषय बन गई हैं| पुलिस के त्वरित एक्शन और जीआरपी की मुस्तैदी से आरोपी को पकड़ लिया गया| इस मामले से समाज में प्रेम संबंधों और उनके गंभीर परिणामों पर नई बहस छिड़ गई है|