BREAKING NEWS: कुम्हारी टोल प्लाजा के पास गाय की खाल से भरा ट्रक पकड़ाया, ड्राइवर सहित दो हिरासत में…
दुर्ग। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के आगे लोगों ने एक ट्रक को रुकवाया और ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर दी। दरअसल ट्रक में गाय की खाले भरी हुई थी। भारी मात्रा में गाय की खाल को नागपुर से लोडकर लाया जा रहा था। इस बीच इसकी जानकारी मिलने पर राजनांदगांव से ट्रक का पीछा गया और कुम्हारी में पहुंचकर उसे पकड़ा गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमएच 49 एटी 4134 नागपुर से चलकर रायपुर की ओ जा रही थी। बताया जा रहा है कि जब ट्रक राजनांदगांव पहुंची तो कुछ लोगों को जानकारी हुई इसमें भारी मात्रा में गोवंश की खाल भरी हुई है। इसके बाद राजनांदगांव से ही ट्रक का पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया। हालांकि रफ्तार अधिक होने के कारण वे पिछड़ते गए और आखिरकार कुम्हारी में ट्रक को रोका गया। लोगों ने जब ट्रक रोककर देखा तो उसमें भारी मात्रा में गोवंश की खाल भरी हुई थी। इसके बाद लोगों ने चालक की धुनाई कर दी और पुलिस को सौंपा। कुम्हारी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। फिलहाल कुम्हारी पुलिस मामले की जांच कर रही है।