मासूम बहनों से रेप के बाद कर दी हत्या, ड्रम में छिपाई लाश; बावर्ची निकला दरिंदा
पुणे| पुणे में 8 और 9 साल की मासूम बहनों से रेप और कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए पीड़ित परिवार के पड़ोसी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पेशे से बावर्ची है और पकड़े जाने डर से अपने घर पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में था। दरिंदे ने मासूमों के कत्ल के बाद लाश ड्रम में छिपा रखी थी।
एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने 8 और 9 साल की दो नाबालिग बहनों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने और उनकी हत्या करने के आरोप में 54 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अजय दास है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह राजगुरुनगर पुलिस स्टेशन के क्षेत्रांर्गत एक छोटे होटल में बावर्ची की नौकरी करता है।
वारदात कथित तौर पर बुधवार को अंजाम दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया, “दास पीड़ित परिवार का पड़ोसी था। बुधवार को हमें दो नाबालिग बहनों के लापता होने की शिकायत मिली। बाद में, उनके शव उनके घर के पास पानी जमा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रम के अंदर पाए गए।”
पुलिस ने कहा कि दास ने कथित तौर पर पहले छोटे बहन का यौन उत्पीड़न किया। जब बड़ी बहन उसे ढूंढने निकली तो उसने उसे भी नहीं छोड़ा। अधिकारी ने कहा, दास ने दोनों बहनों की भी हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा, हमें जानकारी मिली कि दास गुरुवार को ट्रेन से भागने की योजना बना रहा था। हमारी टीम ने उसे पुणे शहर के पास एक होटल से पकड़ा। उस पर दो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।”