राजधानी में इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, पुलिस मुख्यालय में तैनात था अफसर… जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। राजधानी रायपुर  पुलिस मुख्यालय ( पीएचक्यू ) में तैनात इंस्पेक्टर ने रविववार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाला इंस्पेक्टर कंपनी कमांडर के पद पर 22वीं बटालियन में पदस्थ था। घटना की सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। घटना नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र की है। फिलहाल,कंपनी कमांडर ने खुद को गोली मारकर सुसाइड क्यों की इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय रायपुर में तैनात छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के कंपनी कमांडेंट (इंस्पेक्टर) अनिल सिंह गहरवाल सतना, मध्यप्रदेश का रहने वाला था। उसने अपने बैरक में खुद की सर्विस रिवॉल्वर से सिर के हिस्से में गोली मार ली। घटना के बाद पुलिस कैम्प में हड़कंप मच गया। गोली की आवाज सुनते ही दूसरे कमरों से निकलकर जवान मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर रायपुर पुलिस एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। मौके पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल के पास से बारीकी से जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि जब पुलिस पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। जिसे तोड़कर पुलिस अंदर घुसे। फिलहाल इस मामले में राखी पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

 

रीसेंट पोस्ट्स