छत्तीसगढ़ कैडर के 2 आईपीएस अधिकारी केंद्र में हुए आईजी इंपैनल… देखें नाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस मयंक श्रीवास्तव(IPS Mayank Shrivastava) और आईपीएस राजेंद्र नारायण दास(IPS Rajendra Narayan Das) को केंद्र में आईजी इंपैनल किया गया है। दोनों 2006 बैच के आईपीएस हैं। मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। दोनों आईपीएस इस वक्त डेपुटेशन पर हैं।

अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ केबिनेट ने इसके आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार देश भर के विभिन्न राज्यों के कैडर में कार्यरत विभिन्न बैच के 71 आईपीएस अफसरों को केंद्र में आईजी इंपैनल किया गया है। अब जब भी यह अफसर केंद्र में डेपुटेशन पर जाएंगे तो आईजी रैंक पर जाएंगे।

छत्तीसगढ़ कैडर के 2006 बैच के मयंक श्रीवास्तव और राजेंद्र नारायण दास भी अब आईजी इंपैनल हो गए है। राजेंद्र नारायण दास और मयंक श्रीवास्तव वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर हैं। बता दे कि पिछले साल ही जनवरी माह में राज्य सरकार ने इन्हें आईजी के पद पर प्रमोशन दिया था। इस हिसाब से देखा जाए तो इतनी जल्दी अर्थात एक वर्ष में ही इन्हें केंद्र में भी आईजी इंपैनल किया जाना काफी बड़ी बात है। वरना अक्सर यह देखा जाता है कि राज्य में आईजी इंपैनल होने के कई वर्षों बाद केंद्र में आईजी इंपैनल होते है। बता दे मयंक श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क आयुक्त का भी प्रभार संभाल चुके हैं। नवंबर माह में मयंक श्रीवास्तव स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में डेपुटेशन पर चले गए हैं।

देखें सूची

रीसेंट पोस्ट्स