आज ईडी के सामने पेश होंगे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा: शराब घोटाला में होगी पूछताछ

ed

रायपुर। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए शराब घोटाला में ईडी ने आज तत्‍कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश लखमा को पूछताछ के लिए तलब किया है। दोनों पिता पुत्र ईडी कार्यालय पहुंच चुके हैं। लखमा ने फिर एक बार फंसाने का आरोप लगाया है। इस बीच एक दिन पहले ईडी ने एक विज्ञप्ति जारी कर लखमा के खिलाफ पर्याप्‍त सबूत होने का दावा किया था। इसे देखते हुए लखमा पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है।

बता दें कि ईडी ने 28 दिसंबर को लखमा और उनके पुत्र के साथ उनसे जुड़े लोगों के यहां छापा मारा था। इस छापे को लेकर गुरुवार को ईडी की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी की गई। इसमें बताया गया कि छापे में जब्‍त दस्‍तावेज और डिजिटल डिवाइसों की जांच में इस बात के पुख्‍ता प्रमाण मिले हैं कि शराब घोटाला की राशि में लखमा को भी हिस्‍सा मिलता था। उल्‍लेखनीय है कि छापे के दौरान ईडी के अफसर दस्‍तावेज के साथ लखमा और उनके पुत्र का मोबाइल भी जब्‍त करके ले गए हैं।

रीसेंट पोस्ट्स