छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड, शीतलहर की चपेट में सरगुजा संभाग, मैनपाट में छाया कोहरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, और कई जिलों में रात का तापमान सामान्य से कम हो गया है। विशेष रूप से सरगुजा संभाग शीतलहर की चपेट में है। बलरामपुर जिले में सबसे ठंडा मौसम देखने को मिला, जबकि मैनपाट में कोहरा छाया हुआ है, और यहां रात का तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दुर्ग जैसे मैदानी इलाकों में भी रात का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। हालांकि, सोमवार से रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले दो-तीन दिनों से ठंड के असर के बाद, अब अगले एक-दो दिन में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है।