हत्या के 33 माह बाद दर्ज हुई एफआईआर, 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में 33 माह पुराने एक हत्या के मामले में एक दिन पहले 4 जनवरी 2025 को अपराध दर्ज किया गया। यही नहीं अपराध दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या के बाद इन 33 माह में पुलिस केवल मर्ग जांच करती रही। वर्तमान एसपी जितेन्द्र शुक्ला की सख्ती के बाद यह मामला फिर से खुला और आरोपी गिरफ्त में आया। 33 माह पुराने इस मामले के खुलासे में वर्तमान दुर्ग पुलिस की टीम की सराहनीय भूमिका है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि 33 माह तक हत्या का यह केस वैशाली थाने में केवल मर्ग इंटीमेशन बनकर फाइल में पड़ा रहा।

दरअसल हत्याकांड का यह मामला 6 मार्च 2022 की रात का है। 7 मार्च 2022 की सुबह 108 को सूचना मिली कि जवाहर नगर कचरा भट्‌टी के पास एक युवक की लाश देखी गई। सूचना के बाद 108 एंबुलेंस द्वारा युवक की लाश को सुपेला अस्पताल लाया गया। इस मामले में वैशाली नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मृतक की पहचान रामनगर मुक्तिधाम शीतला मंदिर के पास निवासी वरूण कुमार श्रेय ( 37) के रूप में हुई। मृतक का पहचान करने उपरांत पंचनामा कार्यवाही कर शव परीजन को सुपुर्द किया गया। खासबात यह है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद भी इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने दिया था सख्त निर्देश
दुर्ग जिले में एसपी जितेन्द्र शुक्ला की पोस्टिंग के बाद पुराने मामलों में आरोपियों की धरपकड़ तेज हुई। इस दौरान वैशाली नगर थाने में दर्ज वरूण कुमार श्रेय का मर्ग इंटीमेशन भी सामने आया। इस केस फिर से खोलने व पीएम रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद स्पष्ट तौर पर हत्या का मामला पाया गया। इसके बाद वैशाली नगर थाने में धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू हुई। पुलिस ने इस मामले में मृतक के साथ में काम करने वाले दोस्त कालिया उर्फ अरथ नेताम को हिरासत में लिया।

पूछताछ में कालिया ने बताई सारी सच्चाई
पुलिस की पूछताछ में कालिया नेताम ने पूरी सच्चाई सामने रख दी। दरअसल कालिया व वरूण साथ में पेंटिग का काम करते हैं। कालिया पूर्व में बॉक्सिंग का नेशनल खिलाड़ी भी रह चुका है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 6 मार्च 2022 को दोनों कचरा भट्‌टी के पास शराब पीने गए। शराब पीने दौरान कालिया ने वरुण को कहा कि तुम काम कम करते हो लेकिन पैसा मुझसे ज्यादा पाते हो। इसी बात को लेकर दोनों में बहस बढ़ गई और कालिया ने अपना बॉक्सिंग पंच मारा। दो तीन पंच खाने के बाद वरूण जमीन पर गिर गया। इसके बाद कालिया ने पास में रखे डंडे से मारा और फरार हो गया। खास बात यह है कि 6 मार्च 2022 की घटना के बाद पुलिस ने इसी कालिया को हिरासत में लिया था लेकिन तब उसने पुलिस को गुमराह कर दिया था। कुछ दिनों की पूछताछ के बाद पुलिस ने मर्ग के नाम पर केस को पेंडिंग रखा। बहरहाल पुलिस द्वारा आरोपी के बयान के बाद 5 जनवरी 2024 को उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।

 

रीसेंट पोस्ट्स