स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट का गंदा धंधा, एक-दो नहीं 5 दर्जन लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मारकर बड़ी मात्रा में अनियमितताएं पकड़ीं हैं। छापेमारी में पुलिस ने एक दो नहीं बल्कि पांच दर्जन लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया है।

कई स्पा सेंटरों में भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस मामले की की जांच करने में जुटी हुई है। भोपाल क्राइम ब्रांच की कई टीमों ने भोपाल के अलग-अलग इलाकों में स्थित स्पा सेंटरों में छापेमार की।

छापेमारी के दौरान पुलिस को कई लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में भी मिले, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। कमला नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में 6 लड़के और लड़कियों को पकड़ा गया है, जबकि बागसेवनिया के स्पा से 22 लड़कियों और 18 लड़कों को हिरासत में लिया गया है।

एमपी नगर स्थित स्पा सेंटर से 3 लड़कियां और 5 लड़के और एक अन्य स्पा सेंटर में चार-चार लड़कियां और लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो स्पा सेंटरों में शराब की बोतलों के साथ ही सेक्स टेबलेट भी जब्त की गईं हैं। बताया कि स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर सेक्स रैकेट का गंदा धंधा चलाया जा रहा था।

भोपाल क्राइम ब्रांच के डीसीपी शेलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि स्पा सेंटरों में आकस्मिक छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। छापेमारी में कई लड़कियों और लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। बताया कि छापेमारी की कारईवाई देररात तक जारी रही थी। बताया कि छापेमारी में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था।

पुलिस की छापेमारी में लड़कियों और लड़कों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि स्पा सेंटरों में काम करने वाली लड़कियां बाहरी राज्यों की भी हैं। मोटी कमाई का लालच देकर उन्हें सेंटरों में काम करवाया जा रहा था।

भोपाल में स्पा सेंटरों में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो छापेमारी में 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल रहे थे। छापेमारी में क्राइम ब्रांच के फोर्स का भी इस्तेमाल हुआ था। छापमारी की सूचना मिलते ही कई स्पा सेंटर भी सेंटर को बंध करके भाग गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि जो स्पा सेंटर बंद मिले हैं उन पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

रीसेंट पोस्ट्स