भाभी के प्यार में पागल हुई ननद, समलैंगिक शादी के लिए दोनों घर से भागीं, फिर हुआ ये हाल

उन्नाव| उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, यहां एक ननद रिश्ते की भाभी से ही प्यार कर बैठी| इतना ही नहीं 5 दिन पहले दोनों शादी करने के लिए घर से फरार भी हो गए| लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़कर उनके घरवालों के हवाले कर दिया| लेकिन ननद समलैंगिक विवाह की जिद पर अड़ी हुई है| जिसके बाद आरोप है कि भाभी के परिजनों ने उसकी धुनाई कर दी| युवती का आरोप है कि उसे कीटनाशक पदार्थ भी खिलाया गया| फ़िलहाल उसका इलाज बांगरमऊ CHC में चल रहा है|

बता दें कि पूरा मामला बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का है| 6 महीने पहले युवती और उसकी रिश्ते में लगने वाले भाभी के बीच नजदीकियां बढ़ी| जिसकी जानकारी होने पर महिला के पति ने उससे दूरी बना ली| बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों घर से भाग गयीं| जिसकी रिपोर्ट बेहटामुजार थाने में दर्ज करवाई गई| पुलिस ने पांच दिन पहले ही दोनों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया था| जिसके बाद से महिला अपने मायके में रह रही थी|

बताया जा रहा है कि युवती रविवार को अपनी भाभी के मायके बांगरमऊ जा पहुंची| फिर उसने वहां शादी करने की जिद करने लगी| युवती का आरोप है कि वहां उसके साथ भाभी के परिजनों ने मारपीट की और फिर कीटनाशक पिला दिया गया| युवती का इलाज बांगरमऊ सीएचसी में चल रहा है| स्थानीय पुलिस के मुताबिक अभी तक मारपीट या कीटनाशक पिलाने की शिकायत नहीं की गई है| अगर शिकायत मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी|

रीसेंट पोस्ट्स