इस स्कूल में एनुअल प्रोग्राम के दौरान चाकूबाजी, बहन के साथ छोड़छाड़ का विरोध करने वाले भाई पर चाकू से हमला
दुर्ग। एनुअल फंक्शन के दौरान एक स्कूल के दो गुटों में जमकर चाकूबाजी हुई। इसमें एक लड़का घायल हो गया। कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को सुभाष विद्या मंदिर गया नगर के एनुअल प्रोग्राम का आयोजन ऋषभदेव भवन में किया गया था। इस स्कूली में घायल नितिन की बहन भी पढ़ती है। इसलिए नितिन अपने चाचा के साथ कार्यक्रम को देखने गया था। आयोजन के दौरान नितिन की बहन डांस परफार्म कर रही थी। वहीं पर बैठे कुछ लड़कों ने डांस को देखकर हूटिंग चालू कर दी। इस पर नितिन को बुरा लगा और उसने उसका विरोध किया। उस समय तो आयोजकों ने मामले को शांत करा दिया, लेकिन जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ और नितिन बाहर जाने लगा उन लड़कों ने उसे घेर लिया। 3-4 लड़कों ने नितिन के साथ मारपीट की और उसके जांघ में चाकू से वार कर भाग गए। घायल को परिजन बाइक पर बैठाकर जिला अस्पताल दुर्ग ले गए।