शादी को लेकर दो भाइयों में विवाद, छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

धमतरी। शादी की विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को गला दबाकर हत्या कर दी। गांव के मैदान में ही लाश मिली थी। बताया जाता है कि शादी की बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। छोटे भाई के लड़की अच्छी नहीं है कहने पर बड़ा भाई गुस्सा हो गया। दोनों के बीच इसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई का गला दबा दिया।

जानकारी के मुताबिक मगरलोड थाना के करेली बड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम खिसोरा में 27 दिसंबर की रात गांव में मड़ई मेला का आयोजन था। इसी दौरान मृतक सनद विश्वकर्मा घर पर शादी की बात को लेकर विवाद करके अपने घर से बाहर निकल गया।

छोटे भाई अनुराग विश्वकर्मा (19 साल) पीछे-पीछे मनाने के लिए गया था, लेकिन विवाद बढ़ गया। बजरंग मठ मैदान के पास विवाद के दौरान आक्रोशित होकर आरोपी अनुराग विश्वकर्मा ने अपने बड़े भाई सनद विश्वकर्मा को मौत के घाट उतार दिया। सुबह ग्रामीणों में बजरंग मठ मैदान के पास 28 दिसंबर को बड़े भाई की लाश देखी। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अब पुलिस ने आरोपी छोटे भाई अनुराग विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है।

SDOP रागिनी तिवारी के अनुसार मृतक किसी लड़की से प्रेम करता था। 27 दिसंबर की रात घर में शादी की बात को लेकर वह वाद-विवाद कर घर से निकल गया। जिसको मनाने के लिए आरोपी छोटे भाई गया था। आरोपी ने अपने भाई को चलो भाई वो लड़की अच्छी नहीं है,उस लड़की से शादी नहीं करेंगे,और उससे अच्छी लड़की देखेंगे कहने पर मृतक अपने भाई पर भड़क गया। बड़ा भाई नशे में था। दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान आरोपी ने भाई का गला दबा दिया। साथ ही आरोपी अपने हाथ में पहने चुड़े से मृतक के चेहरे पर 2-3 बार वार किया। इसके बाद आरोपी ने मृतक के बैग में रखे कपड़े को निकालकर मृतक के गले में कसकर दोनों तरफ से खिंच दिया, जिससे बड़े भाई की मौत हो गई।