बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर भीषण मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, कोर इलाके में घुसे जवान

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक और बड़ी मुठभेड़ की खबर निकलकर आ रही है। बताया जा रहा है कि, पिछले कई घंटों से डीआरजी, कोबरा बटालियन, एसटीएफ़ व सीआरपीएफ के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों का नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। इस आरेशन में डीआरजी, कोबरा बटालियन, एसटीएफ़ व सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के बटालियन इलाके में धावा बोल दिया है। सुरक्षाबलों की नक्सलियों से कई बार मुठभेड़ होने की सूचना है। यह भी कहा जा रहा है कि, इस आरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिलने वाली है। पुलिस की ओर से भीषण मुठभेउ़ जारी होने की पुष्टि की गई है।
मुठभेड़ में मारे गयें नक्सलियों में देवसिंह, पी.पी.सी.एम. प्लाटून नम्बर 32 सदस्य, (05 लाख इनामी) निवासी बीजापुर, दिनेश, पी.पी.सी.एम. प्लाटून नम्बर 32 सदस्य (05 लाख इनामी) निवासी दक्षिण बस्तर, सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता पी.पी.सी.एम. प्लाटून नम्बर 32 सदस्य(05 लाख इनामी) निवासी अहेरी जिला गढ़चिरौली, महाराष्ट्र, सुकमती पी.पी.सी.एम. प्लाटून नम्बर 32 सदस्य (05 लाख इनामी) निवासी जिला बीजापुर, महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी गट्टाकाल मिलिशिया कमाण्डर (एक लाख इनामी) निवासी मेटावाड़ा शामिल हैं।

मारे गये नक्सलियों से बरामद हथियार/सामाग्री में एके 47- एक नग एवं 20 नग राउण्ड और मैग्जीन 02 नग, एसएलआर- 2 नग एवं 35 नग राउण्ड और मैग्जीन 4 नग, 8 एम.एम रायफल – 1 नग एवं 7 नग राउण्ड और मैग्जीन 8 नग, 12 बोर रायफल 1 नग तथा बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है।
0

रीसेंट पोस्ट्स