गांजे का बड़ा खेप पकड़ाया, रायगढ़ पुलिस को मिली सफलता
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर कोतवाली और साइबर टीम ने प्रशिक्षु आईपीएस के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ गांजे पर की बड़ी कार्रवाई की है|
बताया जा रहा है कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर चांदमारी सर्किट हाउस के पास वीआईपी रोड में पुलिस फोर्स पहुंची। यहां पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर को रोकर जांच शुरू की। जिसमें से गांजे की खेप रखी हुई थी। साथ ही वाहन में दो स्थानीय युवक बैठे थे। उन्हें हिरासत में लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू की। फिर पुलिस दोनो आरोपियों को लेकर बंदे अली फातमी नगर में स्थित उनके किराए के मकान पर आई। यहां पहले से खड़ी तीन अन्य लग्जरी कारों जिनमें दो हुंडई क्रेटा और एक टाटा टीगोर कार की जांच की तो उसमें से भी गांजे का बड़ा खेप मिला। साथ में पुलिस ने आरोपियों के मकान की तलाशी का कार्य भी जारी रखा।
बताया जा रहा है कि देर शाम तक की गई कार्यवाही में 100 किलो से ऊपर अवैध गांजा जप्त किया जा चुका था। कार्यवाही के बीच पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्हें अपने साथ सिटी कोतवाली थाना लेकर आई,यहां भी उनसे विस्तार से पूछताछ की तैयारी थी। पुलिस को संदेह है कि इस मामले में अन्य लोग भी स्थानीय तस्करों के सहयोगी हो सकते है।
बताया जा रहा है पकड़े गए तीनों आरोपियो में मुख्य सरगना महेंद्र सिंह है जो कि बाबू टूर एंड ट्रैवल का संचालक है.वह एक साल से किराए के मकान में रहता रहा.. जानकारी सामने आ रही है कि पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप के साथ 4 वाहन को भी जप्त किया है।
मीडिया को संक्षिप्त जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी मामले की जांच पड़ताल जारी है तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जल्दी से मीडिया के माध्यम से पूरी जानकारियां साझा की जाएगी।