पत्रकार के माता-पिता और भाई की हत्या, आरोपी ने कुल्हाड़ी किया हमला…मचा हड़कंप…

सुरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिलें में पत्रकार के परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला हो गया। घटना में पत्रकार के माता-पिता और छोटे भाई की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी फरार है। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची हुई है। अब से कुछ देर पहले की घटना बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खड़गावा चौकी क्षेत्र की है। जगन्नाथपुर में पत्रकार का परिवार रहता था। आज दोपहर आरोपियों ने कुल्हाड़ी से पत्रकार के पूरे परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला किया। हमले में पत्रकार की माता, पिता और छोटे भाई की मौत हो गई। आरोपी ने जमीन विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि जगन्नाथपुर के डूबकापारा में जमीन को लेकर दो परिवार के बीच में विवाद चल रहा था। विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30) अपनी मां बसंती टोप्पो (55) और पिता माघे टोप्पो (57) के साथ खेती करने पहुंचे। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के कुछ लोग पहुंच गए। दोनों पक्षों में विवाद के बाद मारपीट की घटना शुरू हो गई। इस दौरान माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया।

इस हमले में पत्रकार संतोष की माता पिता और छोटे भाई की मौत हो गई। मृतकों में बसंती टोप्पो, माघे टोप्पो और बेटा नरेश टोप्पो शामिल है।

वहीं, इस हत्याकांड के बाद सभी आरोपी फरार है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है। सनसनीखेज हत्याकांड़ की घटना के बाद पत्रकार संतोष टोप्पो डर गये है। घटना के संबंध में कुछ कह नहीं पा रहे हैं। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है।

फिलहाल, इतनी बड़ी घटना के बाद सूरजपुर जिले में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं, इलाके में भय का महौल है।