पब्लिक प्लेस में रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, प्रेमी जोड़े की हो सकती है गिरफ्तारी
बिलासपुर। अधुनिकता के इस दौर में युवाओं में आज कल समय से आगे चलने ही होड़ लगी हुई है। इस रेस में युवा इतनी तेजी से आगे चल रहे हैं कि उन्हें सही और गलत की परवाह भी नहीं है।
इस दौर में युवाओं में रोमांस करने का तरीका भी बदल गया है। जहां पहले बंद कमरे में युवक-युवती का मिलन होता था, तो वहीं युवाओं में अब खुल्लम-खुल्ला प्यार करने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। पब्लिक प्लेस में रोमांस का कई वीडियो सामने आ चुका है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक-युवती बीच सड़क पर अपनी स्कूटर खड़े करते हैं और वहीं पर ही रोमांस करना शुरू कर देते हैं।
हालांकि सामने सड़क बंद करने के लिए बैरिकेडिंग भी किया गया है। वहीं, वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक-युवती के बगल से लोग आना जाना कर रहे हैं लेकिन प्रेमी जोड़े को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो रेलवे स्टेशन का है।