सराफा कारोबारी हत्याकांड : पुराना ड्रायवर निकला हत्यारा, दो गिरफ्तार, मास्टर माइंड फरार

कोरबा (चिन्तक)। सराफा कारोबारी गोपालराय सोनी हत्या काण्ड में पुराना ड्रायवर मास्टर माइंड निकला है। साथ ही उसका भाई जो वर्तमान ड्रायवर था और एक दोस्त भी मामले में संलिप्त पाए गए हैं। यह जानकारी बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने आज पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी नचिकेत रॉय सोनी निवासी लालू राम कॉलोनी के यहाँ दिनांक 05.01.2025 की रात्रि अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके पिता गोपाल राय सोनी की हत्या कर घर में रखी क्रेटा कार कमांक छ्व॥-01 ष्टष्ट-4455 में मृतक गोपाल राय सोनी की अटैची एवं नचिकेता राय सोनी की माँ का मोबाईल लेकर भाग जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरबा  सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) उपलब्ध अधिकारियों / कर्मचारियों तथा एफएसएल कोरबा मोबाईल यूनिट डाग स्कायर्ड सहित मौके पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ को घटना स्थल पहुंचने के निर्देश दिये जाकर घटना स्थल सुरक्षित किया गया ।

मृतक के पुत्र नचिकेत राय सोनी की रिर्पोट पर दिनांक 05.01.2025 की रात्रि 23:40 बजे बिना नबंरी चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाईन रामपुर, में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 05.01. 2025 की रात्रि लगभग 10 बजे जब वह अपने घर पहुंचा तब देखा कि घर के पोर्च में खड़ी हुई सफेद रंग की हुण्डई क्रेटा कार क्रमांक छ्व॥-01 ष्टष्ट-4455 गायब है, फिर वह अपने घर का दरवाजा जिसमें बाहर से कुण्डी लगी थी, जिसे खोलकर घर अंदर गया तो देखा कि उसके पिता गोपाल रॉय सोनी घायल अवस्था में लहुलुहान बेहोश फर्श पर पड़े थे तथा शरीर से अत्यधिक रक्त स्त्राव होने के कारण फर्श पर बहुत सारा खून फैला हुआ था, घर का सामान अस्त-व्यस्त था आनन फानन में उन्हे चिकित्सा हेतु अस्पताल ले जाया गया जहा डाक्टरों ने जाच उपरान्त उनकी मृत्यु होना बताया गया।

प्रार्थी ने यह भी बताया कि जब वह घटना उपरांत गेट खेलकर घर के अंदर गया तब उसकी चार पहिया वाहन हुण्डई क्रेटा पोर्च पर खड़ी न होने पर गाड़ी कहा है पूछने के लिए अपने ड्राईवर आकाश पुरी गोस्वामी को फोन किया था जिस पर ड्राईवर ने फोन पर बताया कि चाबी घर मे जहा रखता था वही रखकर घर आ गया हूँ।इस सूचना पर पुलिस सहायता केन्द्र सीएसईबी में धारा 103 (1),307,309 (4).332 (क),333 बी.एन.एस का बिना नबंरी अपराध पंजीबद्ध किया गया जिस पर थाना सिविल लाइन रामपुर में असल अपराध क्रमांक 12/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।शहर के बीचो बीच घटित सनसनी खेज एवं नृशंस हत्याकाण्ड को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (मापुसे) द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ0 श्री संजीव शुक्ला (भापुसे) को घटना से अवगत कराते हुए अपने सतत् पर्यवेक्षण में भा.पु.से./रा.पु.से. संवर्ग के 02-02 तथा अराजपत्रित पुलिस अधिकारी / कर्मचारी वर्ग के 80 से अधिक पुलिस कार्मिको में से 14 टीमों को अलग-अलग टॉस्क देकर आरोपियों की पतासाजी में लगाया गया।

पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमें बनाकर अंधे कत्ल के इस प्रकरण में शामिल आरोपियों की पहचान स्थापित कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा घटना स्थल पहुंचकर विवेचना टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
गए। अनुसंधान के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो मे 02 व्यक्तियों के नकाबपोश हालत में देखे जाने की पुष्टि होते ही अलग अलग टीमों द्वारा शहर के विभिन्न रास्तो के सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज का विश्लेषण एवं अज्ञात नकाबपोशों की पतासाजी के लिए अलग अलग विवेचना टीमें रवाना कर विभिन्न संदेहियों से पूछताछ एवं सूचना तंत्र को सकिय किया गया।

तकनीकी विशलेषण हेतु एक दक्ष टीम द्वारा 370 से अधीक सीसीटव्ही कैमरों के एनालिसिस एवं संदेहियों से पूछताछ अलग अलग टीमों द्वारा किया जा रहा था। इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुंआभठ्?ठा निवासी मोहन मिंज के हाथ में चोट लगी है जिसकी कदकाठी/चाल ढाल सीसीटीव्ही मे देखे गए संदेहियों से मिलती जुलती है। घटना स्थल के निरीक्षण मे जिस तरह मौके पर रक्त स्त्राव हुआ था और घटना में हुण्डई क्रेटा कार में रक्त के धब्बे पाये गए थे उससे संदेही मोहन मिंज पर युक्ति युक्त संदेह हाने पर हिरासत में लेकर पूछताछ कि गई लेकिन वह अपनी घटना स्थल पर उपस्थिति से इंकार करता रहा।

मोहन मिंज के बाए हाथ की मध्यमा अंगुली में लगी चोट के बारे में टाईल्स काटते समय धोखे से कट जाना बताया परन्तु कब कहाँ टाईल्स का काम कर रहा था नही बता सका। लगातार पूछताछ एवं बयानों की तश्दीक के बाद अंतत: घटना में अपनी संलिप्तता बताते हुए मामलें का खुलासा कर ही दिया।

मोहन मिंज ने पूछताछ में बताया कि उसके मोहल्ले कुंआ भठ्ठा का रहने वाला सूरज पुरी गोस्वामी जो पहले गोपाल राय सोनी की गाड़ी चलाता था परिचित है एक दिन बोला कि प्लान करके गोपाल रॉय सोनी के यहां चोरी करते है और अभी गोपाल राय सोनी के यहां उसी का भाई आकाश ड्रायवरी करता है वह भी मद्द करेगा अगर सेठ के दुकान की चाबी मिल जाये तो हम लोगों को खुब सारा सोना-चांदी, रूपए पैसे मिल जायेंगा लेकिन दुकान की चाबी सेठ अपनी अटैची में लेकर चलता है। लगभग 01 महीने पहले सूरज ने अपने भाई आकाश से भी मिलवाया और आकाश बोला कि जब सेठजी अकेले घर में रहेगें और नचिकेता भईया बाहर चले जायेगें तब मैं खबर कर दूंगा आप लोग डरा धमका कर चाभी ले लेना और एस.एस. प्लाजा स्थित सेठ जी की दुकान अमृता ज्वेलर्स से चोरी करेगें तो बहुत सारा सोना-चांदी मिल जायेगा। सूरज और आकाश की योजना के अनुसार अनुसार हम लोग प्लानिंग कर रहे थे कि 05.01.2025 को आकाश ने सूरज के माध्यम से खबर दी तब यह नीला जिंस शर्ट और ग्रे कलर का जैकेट पहनकर चेहरा छिपाने के लिए मंकी कैप लगाकर सेठ के घर के बगल में जहाँ निर्माण कार्य चल रहा है सूरज के साथ छिपकर बैठे थे इस बीच आकाश ने फोन करके बताया कि अभी घर में सेठ और सेठानी ही हैं जिस पर घर में दिवार के सहारे उतरकर गोपाल राय सोनी के घर कमरे में गये ।

हम लोगों की योजना थी कि अटैची में रखी चाभी लेकर भाग जायेगें लेकिन सेठ गोपाल राय सोनी उस समय अपनी पत्नि के कमरे में थे उन्हे आता देखकर हम लोग छिप गए और सेठजी के हॉल के भीतर बने मंदिर तरफ आने पर सूरज पुरी गोस्वामी ने सेठजी को धकेल दिया फिर हम लोगो ने सेठजी को मिलकर दबोचने का प्रयास किये लेकिन सेठ के बीच बचाव करने पर सूरज ने अपने साथ रखे चाकू से अंधाधुंध वार करना शुरू कर दिया सूरज के ताबड़ तोड़ चाकू चलाने से मेरी बायें हाथ की बीच वाली उंगली में गहरी चोट आ गयी और सेठ जी भी घायल होकर नीचे फर्श पर गिर पड़े फिर हम लोग डर गये इस बीच आकाश ने फोन किया कि तुम लोग जल्दी भागो नही तो पकड़े जाओगें।

आरोपी सूरज पुरी गोस्वामी की तलाश करने पर घर मे नही मिला संभवत: पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही फरार हो गया है जिसकी पतासाजी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें उसकी पतासाजी कर रही है।

रीसेंट पोस्ट्स