छत्तीसगढ़ में पांचवीं और आठवीं क्लास के दो छात्रों ने चार साल की बच्ची के साथ किया रेप
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में चार साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। रेप करने वाले दोनों आरोपी नाबालिग हैं। एक बच्चा पांचवीं और दूसरा आठवीं क्लास के छात्र है। दोनों की उम्र 10 और 13 साल बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी उन्हें रविवार शाम को लगी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद यौन उत्पीड़न की घटना के आरोप में दोनों बच्चों को हिरासत में ले लिया है।
इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे परिजन तब हुआ खुलासा
सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि परिजन रविवार शाम जब पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तब मामले की जानकारी हुई। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपियों में से एक पीड़ित बच्ची के घर में किराये से रहता था जबकि दूसरा लड़का उसका पड़ोसी है।
खेलने के बहाने लेकर गए
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के बच्ची को खेलने के बहाने से गांव के बाहर ले गए। इसके बाद बच्चों ने गांव के बाहर एक खेत में मासूम बच्ची के साथ रेप किया। मेडिकल जांच में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई है। अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने दोनों बच्चों को उनके घर से हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
परिजनों को थाने लेकर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
4 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की। कार्यकर्ता परिजनों को लेकर नारायणपुर थाने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। जिला अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर एवं काउंसलर की निगरानी में पीड़ित बच्ची का इलाज चल रहा है।