भालू के हमले से खेत में काम करने गए दो ग्रामीणों की मौत, 2 घायल

कांकेर । भालू ने चार लोगों पर हमला किया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो घायलों में वन विभाग का कर्मचारी भी शामिल हैं. घटना को कवर करने के दौरान भालू एक बार फिर धमक गया.

मामला कांकेर वनमंडल के डोंगर कट्टा का है. खेत में काम करने गए 2 ग्रामीणों पर भालू ने हमला किया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ग्रामीण को कांकेर जिला अस्पताल भेजा गया है. वनपाल के साथ ग्रामीण को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

रीसेंट पोस्ट्स