चार माह से अपने फुटबालर पति गौरमांगी से नहीं मिलीं पायलट पुष्पांजलि, कहा देशसेवा पहले

नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी के बीच दुनिया के अलग अलग हिस्सों से भारतीयों को स्वदेश लाने में जुटी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की पायलट कमांडर पुष्पांजलि पोत्सांगबाम पिछले चार महीने से अपने पति मशहूर फुटबॉलर गौरमांगी सिंह से मिल नहीं सकी हैं। उन्होंने कहा संकट के इस समय में देश से जुड़े दायित्वों ने परिवार से दूर कर दिया है। उन्होने कहा कि संकट के इस समय में देशवासियों की सेवा सबसे अहम है।
दिल्ली में रहने वाली एयर इंडिया की पायलट पुष्पांजलि सरकार के वंदे भारत अभियान के तहत दुनिया के अलग अलग देशों में फंसे भारतीयों को लाने में जुटी है। गौरमांगी ने कहा जब आपका अपना कोई देश के लिए कुछ कर रहा है तो अच्छा लगता है। खासकर ऐसे समय में। यह काफी कठिन और चुनौतीपूर्ण काम है। अगर मैं कहूं कि चिंता नहीं होती तो यह झूठ होगा। पुष्पांजलि पिछले 11 साल से एयर इंडिया में काम कर रही है। जल्दी ही दिल्ली आने वाले गौरमांगी ने कहा पिछले सप्ताह वह लागोस में थी। वह सिर्फ अंतरराष्ट्रीय सेक्टर में ही सेवारत है। एक फ्लाइट उड़ाने के लिए तीन बार कोरोना टेस्ट से गुजरना होता है। रवानगी से पहले, आगमन पर और फिर पांच दिन के बाद। गौरमांगी ने कहा यह काफी तनावपूर्ण है क्योंकि हमेशा डर लगा रहता है। मेरी पत्नी और उसके तमाम सहकर्मियों को सलाम जो डॉक्टरों और नर्सों की तरह मोर्चे पर डटे हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्दी ही हालात सामान्य होंगे और खेल गतिविधियां बहाल होंगी।चार माह से अपने फुटबालर पति गौरमांगी से नहीं मिलीं पायलट पुष्पांजलि, कहा देशसेवा पहले
Updated on 9 Jul, 2020 12:00 PM IST BY INDIACITYNEWS.COM

नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी के बीच दुनिया के अलग अलग हिस्सों से भारतीयों को स्वदेश लाने में जुटी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की पायलट कमांडर पुष्पांजलि पोत्सांगबाम पिछले चार महीने से अपने पति मशहूर फुटबॉलर गौरमांगी सिंह से मिल नहीं सकी हैं। उन्होंने कहा संकट के इस समय में देश से जुड़े दायित्वों ने परिवार से दूर कर दिया है। उन्होने कहा कि संकट के इस समय में देशवासियों की सेवा सबसे अहम है।
दिल्ली में रहने वाली एयर इंडिया की पायलट पुष्पांजलि सरकार के वंदे भारत अभियान के तहत दुनिया के अलग अलग देशों में फंसे भारतीयों को लाने में जुटी है। गौरमांगी ने कहा जब आपका अपना कोई देश के लिए कुछ कर रहा है तो अच्छा लगता है। खासकर ऐसे समय में। यह काफी कठिन और चुनौतीपूर्ण काम है। अगर मैं कहूं कि चिंता नहीं होती तो यह झूठ होगा। पुष्पांजलि पिछले 11 साल से एयर इंडिया में काम कर रही है। जल्दी ही दिल्ली आने वाले गौरमांगी ने कहा पिछले सप्ताह वह लागोस में थी। वह सिर्फ अंतरराष्ट्रीय सेक्टर में ही सेवारत है। एक फ्लाइट उड़ाने के लिए तीन बार कोरोना टेस्ट से गुजरना होता है। रवानगी से पहले, आगमन पर और फिर पांच दिन के बाद। गौरमांगी ने कहा यह काफी तनावपूर्ण है क्योंकि हमेशा डर लगा रहता है। मेरी पत्नी और उसके तमाम सहकर्मियों को सलाम जो डॉक्टरों और नर्सों की तरह मोर्चे पर डटे हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्दी ही हालात सामान्य होंगे और खेल गतिविधियां बहाल होंगी।