दुर्ग से पकड़ाया एक करोड़ कैश, अंजोरा में जांच के दौरान कार की डिक्की में मिले रुपए
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद कई तरह की पाबंदिया भी शुरू हो जाती है। इसमें भारी मात्रा में कैश कैरी करने की भी मनाही होती है। इस बीच दुर्ग में जांच के दौरान एक कार की डिक्की से एक करोड़ रुपए कैश मिले। अंजोरा चौकी क्षेत्र में जांच के दौरान यह कैश बरामद हुआ। अब इस कैश का मामले की आईटी विभाग जांच करेगा।
बता दें सोमवार को दुर्ग नगर निगम में चुनाव की घोषणा हुई और इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई। इस बीच दुर्ग में पुलिस द्वारा सीमा क्षेत्रों में वाहनों की जांच की जा रही थी। अंजोरा चौकी क्षेत्र में राजनांदगांव से दुर्ग ओर आ रही सभी गाड़ियों को जांच जा रहा था। इस दौरान रात 8 बजे एक कार को रोककर जांच करने पर पुलिस हैरान रह गई। कार में पांच-पांच सौ रुपए के नोटो के बंडल मिले।
कार राजनांदगांव निवासी चंद्रेश राठौर की है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसका स्वराज ट्रैक्टर का उसका शोरूम है। शोरूम से कैश लेकर निकला है। चुंकि आचार संहिता के कारण इतनी मात्रा में कैश कैरना मना है इसलिए पुलिस ने पूरा कैश जब्त कर लिया। इसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई। आयकर विभाग अब इस मामले की जांच करेगा।