अपहरण कर युवक के साथ मारपीट करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
भिलाई (चिन्तक)। जामुल थाना पुलिस ने अपहरण कर युवक के साथ मारपीट करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 126(1), 140(3), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय ने बताया कि प्रार्थी प्रभजोत सिंह निवासी विश्व बैंक कालोनी कुरूद ने दिनांक 21.01.2025 को थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराया की शाम करीबन 4 बजे प्रार्थी कालेज से घर जा रहा था। उसी समय पीछे से राहुल सिंह अपने दोस्तो के साथ आया और रास्ता रोककर बाईक की चाबी निकाल ली।
हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तथा कहने लगे की अपने दोस्त शशांक को बुलाओ और प्रार्थी को अपनी गाड़ी में बैठाकर सेक्टर 7 भिलाई ले गये वहां भी मारपीट किये है कि रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जामुल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पता तलाश में लग गयी। मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपीगणों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये तथा बताये की प्रार्थी प्रभजोत सिंह का दोस्त शशांक सिंह से आरोपी राहुल का पूर्व से विवाद था जिसके कारण उक्त घटना घटित करना बताये। आरोपीगणो को आज दिनांक 22.01.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय, सउनि महफूज खान, राजेश साहू प्र.आर. अनिल सिंह, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान सिंह, जी. सामुएल, का विशेष योगदान रहा।