दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस, मुख्यमंत्री साय ने जताया शोक


रायपुर। दंतेवाड़ा जिले के पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने देहरादून में आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दीपा कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। दीपा की मां ओजस्वी मंडावी राज्य महिला आयोग सदस्य हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी जी और राज्य महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी जी की बिटिया दीपा मंडावी के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है| ओजस्वी जी से फोन पर बात कर इस दुःखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया| ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं|
गौरतलब है कि 19 अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर श्यामगिरि में नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस दौरान उनकी मौत हो गई थी। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने जा रहे थे।
इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।