शराब घोटाले मामले में कवासी लखमा के बेटे हरीश से ED की पूछताछ

रायपुर| छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ रुपये के चर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है| इस मामले में जेल में बंद छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा को ईडी ने तलब किया है| आज सुबह हरीश लखमा अपने वकील के साथ ईडी के दफ्तर पहुंचे| सूत्रों के अनुसार, ईडी के अधिकारियों ने उनसे घोटाले से जुड़ी अहम जानकारियों के लिए पूछताछ शुरू कर दी है|