एक्सीडेंट कर आरक्षक की जान लेने वाला आरोपी तीन साल बाद पकड़ाया

भिलाई (चिन्तक)। भट्ठी थाना पुलिस ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट कर आरक्षक की जान लेने वाले आरोपी को तीन साल बाद महासमुंद से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि दिनांक 06/10/2021 के रात्रि 11:00 बजे एसबीआई चौक सेक्टर 1 के सामने सेंट्रल एवेन्यू रोड सेक्टर 3 भिलाई में आरक्षक 1440 राधेश्याम सिंन्हा के मोटर साइकिल स्प्लेंडर क्रमांक ष्टत्र 07 ्रक्च 2862 को आरोपी मोटर साइकिल बुलेट क्रमांक सीजी 04 एमपी 7439 के चालक द्वारा मुर्गा चौक तरफ से अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आरक्षक राधेश्याम सिंन्हा के मोटरसाइकिल को ठोकर मार कर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया था। गंभीर चोट के कारण राधेश्याम सिंन्हा की मृत्यु हो गई थी।

इस संबंध में थाना भिलाई भट्टी में मर्ग क्रमांक 46/2021 धारा 174 दप्रस कायम कर शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत अपराध से संबंधित होने पर आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 180/2021 धारा 304(्र)भादवि कायम कर विवेचना किया गया।

रीसेंट पोस्ट्स