नशीली टेबलेट की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 1610 नग प्रतिबंधित  टेबलेट बरामद 

रायपुर(चिन्तक)। रायपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एन्टी क्राइम, साईबर यूनिट और थाना खमतराई की संयुक्त टीम ने एक विशेष अभियान के तहत खमतराई ओवर ब्रिज के नीचे आरोपी सूरज दुर्गा को रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोपी के पास से कुल 1610 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बरामद की गईं। यह टेबलेट्स बिना किसी वैध दस्तावेज के आरोपी के पास पाई गईं। आरोपी ने अपनी पहचान सूरज दुर्गा, उम्र 31 वर्ष, निवासी गुलाब नगर, गुढिय़ारी के रूप में दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (सी) के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर की गई। इस ऑपरेशन में आरोपी के अन्य लिंक को ट्रेस करने के लिए फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस सफलता को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह ने नशीली पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान की सराहना की है।

पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयां नशीली टेबलेट्स और ड्रग्स के अवैध व्यापार पर नियंत्रण पाने के लिए जारी रहेंगी।