4 गाड़ियों में छापा मारने पहुंचे आईटी के अफसर, सेठिया ज्‍वेलर्स के ठिकानों पर कर रहे जांच

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में इनकम टैक्स (IT) की टीम ने छापा मारा है| इतवारी बाजार स्थित सेठिया ज्‍वेलर्स की दुकान पर अफसर दस्तावेजों की जांच कर रहे| बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद छानबीन की जा रही है| इस कार्रवाई में धमतरी और रायपुर की टीम शामिल है| छापे के दौरान ज्वेलर्स के साथ-साथ संबंधित व्यक्तियों के घरों पर भी छानबीन की जा रही है|

दोपहर लगभग 1 बजे रायपुर पासिंग की चार गाड़ियां सेठिया ज्वेलर्स में पहुंची, जिसमें 12 से 13 अधिकारी थे| इसमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं| धमतरी इनकम टैक्स ऑफिस से भी अधिकारी साथ हैं| कुछ अधिकारी नीचे ज्वेलरी शॉप में और कुछ ऊपर निवास में छानबीन कर रहे|

एक गाड़ी मैत्री विहार कॉलोनी स्थित उनके निवास पर पहुंची, जहां से संचालक को वाहन में बिठाकर दुकान लाया| बताया जा रहा है कि जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है| इस संबंध में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है| कार्रवाई जारी है| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी उनके परिवार में रायपुर में एक शादी थी, जहां पर बड़ा तामझाम किया गया था| उसके बाद यह कार्रवाई की गई है|