रायपुर में सेंट्रल IT की दबिश, सराफा कारोबारी के ठिकानाें पर दस्तावेजों की कर रहे जांच

रायपुर| छत्तीसगढ़ में लगातार आईटी की छापेमार कार्रवाई जारी है| राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित ए.एम ज्वेलर्स में सेंट्रल आईटी की टीम ने दबिश दी है, जहां कार्रवाई जारी है| बता दें कि मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने धमतरी के इतवारी बाजार स्थित सेठिया ज्‍वेलर्स में भी छापा मारा था| बताया जा रहा कि यह कार्रवाई इनकम टैक्स चोरी की शिकायत पर की जा रही है|