वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच पीएम मोदी ने संगम में लगाई डूबकी, पूजा-अर्चना कर हुए गंगा आरती में शामिल

प्रयागराज (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार5 फ रवरी की सुबह प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने वीआईपी घाट के पास संगम में डुबकी लगाई। अब पीएम मोदी गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के इस पावन संगम पर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करेंगे। पीएम मोदी का काफिला पहले डीपीएस स्कूल स्थित हेलिपैड पहुंचा, जहां से वह अरैल घाट के वीआईपी घाट के लिए रवाना हुए। वहां से पीएम मोदी नाव के जरिए संगम नोज पहुंचे। इस दौरान हजारों श्रद्धालु पीएम मोदी के दर्शन के लिए मौजूद रहे। यहां पढें लाइव अपडेट्स। प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए। एनएसजी और एसपीजी कमांडो चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ सुरक्षाकर्मी लोगों की जांच कर रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए शहर के एंट्री पॉइंट्स पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया गया।
संगम क्षेत्र में भीड़ की एआई कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा, पीएसी और आरएएफ की भारी तैनाती की गई है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। महाकुंभ13 जनवरी से शुरू हुआ था और यह 26 फरवरी तक चलेगा। अब तक 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस महापर्व में संगम में स्नान कर चुके हैं। इसमें देश-विदेश की कई हस्तियां भी शामिल हुई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, अंतरराष्ट्रीय हस्तियों में कोल्डप्ले के गायक क्रिस मार्टिन, हॉलीवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन और स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी इस आध्यात्मिक आयोजन का हिस्सा बनीं।
महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 90 श्रद्धालु घायल हो गए थे और 30 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में बहस जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मौतों के सही आंकड़े जारी करने की मांग की है। इस बीच, पूजा संपन्न कराने वाले दीपु पांडा ने पीएम मोदी से निवेदन किया कि वह भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दें और पीडि़तों के परिवारों को राहत देने पर विचार करें।यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी महाकुंभ आए हैं। 2019 के अर्धकुंभ में भी उन्होंने संगम स्नान किया था और सफाई कर्मियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया था। उस समय पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान को लेकर संदेश दिया था।