बाघ की मौजूदगी से हड़कंप: खैरागढ़ वन मंडल हाई अलर्ट, वन विभाग ने बढ़ाई सतर्कता

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ वन मंडल में बाघ की मौजूदगी से हड़कंप मच गया है। जंगल में बाघ के पद चिन्हों और मजदूरों द्वारा बाघ को देखे जाने के बाद वन विभाग ने पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

बीते कुछ दिनों से खैरागढ़-डोंगरगढ़ के जंगलों में बाघ की आहट मिल रही थी, लेकिन 3 फरवरी को मजदूरों द्वारा बाघ को देखने की पुष्टि के बाद वन विभाग ने सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है। फिलहाल, बाघ जंगल के भीतर है और उसकी हर गतिविधि पर ड्रोन कैमरों और गश्त टीमों के जरिए नजर रखी जा रही है। वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना किसी आवश्यक कारण के जंगल में न जाएं। अनावश्यक रूप से जंगल में घूमते पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

खैरागढ़ के डीएफओ आलोक तिवारी ने ग्रामीणों से रात के समय बाहर न निकलने और अकेले या सुनसान इलाकों में न जाने की अपील की है। साथ ही, अगर किसी को बाघ की मौजूदगी का संकेत मिलता है, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स