निकायों के बाद पंचायतों में भी प्रशासकों की नियुक्ति: पंचायत विभाग ने जारी की अधिसूचना

रायपुर। राज्‍य में एक तरफ पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है दूसरी तरफ राज्‍य सरकार ने पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव तारन प्रकाश सिन्‍हा की तरफ से इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्‍य की कई पंचायतों का कार्यकाल 10 फरवरी से 2 मार्च के बीच पूरा हो जाएगा। इससे पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी। इसे देखते हुए ऐसे पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति की जा रही है।

रीसेंट पोस्ट्स