पीसीबी ने भारत सरकार पर निशाना साधा

लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बार फिर भारत सरकार पर निशाना साधा है। पीसीबी अध्यक्ष अहसान मनी ने कहा है कि भारत सरकार की नीति के कारण ही दोनो देशों के बीच क्रिकेट सीरीज नहीं होती। मनी ने कहा कि भारत-पाक मैच दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले क्रिकेट मैच हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के इवेंट्स के अलावा हम भारत सरकार की नीति के ही कारण एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलते हैं जबकि अगर हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो यह विश्व क्रिकेट की भलाई के लिए अच्छा प्रयास होगा। वहीं मनी ने बीसीसीआई से रिश्तों पर कहा कि पीसीबी को बीसीसीआई से कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा है बीसीसीआई को भी सरकार के नियमों के अनुसार ही चलना पड़ता है।