सांसद बघेल साइकिलिस्ट ग्लोबल वारियर आंदोलन का करेंगे नेतृत्व, साईकिल चलाकर देंगे वैश्विक संदेश

भिलाई। प्रदूषण दूर करने के लिए साईकिल चलाने का आंदोलन साइकिलिस्ट ग्लोबल वारियर का नेतृत्व सांसद विजय बघेल करेंगे। रविवार 16 फरवरी को सुबह 8 बजे सिविक सेंटर कृष्ण अर्जुन रथ के पास वे भिलाई के अनेक कलाकारों, समाजसेवियों, स्पोट्र्समेन और छात्र-छात्राओ के साथ साईकिल चलाकर वैश्विक संदेश देंगे।
सांसद को आमंत्रण पत्र देने के दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी भानूजी राव, वीरेंद्र पटनायक, प्रशांत क्षीरसागर, ओम क्षीरसागर तथा ललित कला अकादमी, नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ से प्रथम बोर्ड मेम्बर डा. अंकुश देवांगन मौजूद थे। समस्त कलाकारो ने अपील की है कि इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे शामिल होकर अपने हिस्से का प्रदूषण दूर करें और इसे जीवनशैली में अपनायें।

 

रीसेंट पोस्ट्स