टीपीजीईएल को 225 मेगावाट की नवीकरणीय परियोजना का मिला ठेका

नई दिल्ली । एनर्जी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी टाटा पावर के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई टीपीजीईएल को एक 225 मेगावाट की हाईब्रिड नवीकरणीय बिजली परियोजना के विकास का ठेका मिला है। टाटा पावर ने शेयर बाजार को बताया, ‘टाटा पावर ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (टीपीजीईएल), जो उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, को 225 मेगावाट के हाईब्रिड नवीकरणीय परियोजना विकसित करने के लिए टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन से 13 जुलाई, 2020 को एक पत्र मिला है।’ कंपनी ने बताया कि बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के तहत टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन को 25 साल तक बिजली की आपूर्ति की जाएगी।