बिना बताए पत्‍नी कई कई दिन रहती गायब, पूछने पर पति को बताती सहेली के साथ… पकड़े जाने पर

गाजियाबाद. दिल्‍ली बॉर्डर के लोनी इलाके में पत्‍नी पति को बिना बताए घर से कई कई दिन गायब रहती थी. लौटने के बाद पति उससे पूछताछ करता तो बताती कि सहेली के साथ पहाड़ों में घूमने गए थे. बार बार जाने की वजह से पति को शक हुआ. इस वजह से दोनों में अकसर झगड़ा होने लगा. एक दिन बातचीत में पत्‍नी के मुंह से सच्‍चाई निकल आयी. यह सुनकर पति ने खौफनाक कदम उठा डाला. इसके बाद हड़कंप मच गया.

गाजियाबाद के थाना टीलामोड़ में बड़ौत निवासी आसिफ शिकायत दी कि अभियुक्त शमशाद पुत्र शमशेर निवासी ग्राम पसौंडा थाना टीलामोड़ द्वारा मेरी बहन (अभियुक्त की पत्नी) को जान से मारने की नियत से पेट में चाकू व कांच की बोतल मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था. जिसे बाद में जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है. पुलिस ने इस संबंध में थाना टीलामोड़ मामला दर्ज किया. तत्काल टीमे गठित कर दिनांक 19 फरवरी को अभियुक्त शमशाद को करन गेट गोल चक्कर थाना टीलामोड़ से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्त शमशाद ने पूछताछ करने बताया कि उसकी पत्नी बिना बताये घर से काफी दिनों के लिये कहीं चली जाती थीं. जब वो पूछता कहां और किसके साथ गयी ते तो बताती कि सहेली के साथ कभी पहाड़ घूमने गयी थी तो कभी गोवा. आए दिन बाहर जाने का कारण पूछने पर दोनों में झगड़ा होने लगा था. घटना वाले दिन पति ने उसका मोबाइल चेक किया. इसी बात को लेकर दोनों में जमकर झगड़ा हुआ. इससे गुस्‍से में आकर पत्नी को जान से मारने की नियत से पेट में सब्जी काटने वाले चाकू व कांच की बोतल मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था. जिसकी उपचार के दौरान जीटीबी अस्पताल दिल्ली में मृत्यु हो गई.

रीसेंट पोस्ट्स