प्रदेश में 243 नए मामले आए सामने, सर्वाधिक संक्रमित मरीज बिलासपुर से Updated on 19 Jul, 2020 04:30 PM IST BY

बिलासपुर । कोरोना संक्रमण के नजरिया से दिन भी छत्तीसगढ़ के लिए निराशाजनक रहा। पहले से भी अधिक संख्या में यहां कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। 243 नए मरीज मिले हैं जिसमें से सबसे अधिक बिलासपुर जिले से 64 मरीज मिले हैं । अब तक छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या 5246 हो चुकी है। वही एक्टिव मरीज 1564 है । को 146 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए। प्रदेश में अब तक 24 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हो चुकी है। कुल 243 मरीज संक्रमित पाए गए जिनमें से बिलासपुर से 64 कांकेर से 45 रायपुर से 25 बीजापुर और दुर्ग से 18 बस्तर और जांजगीर चांपा से 11 नारायणपुर और रायगढ़ से सात कोरिया से छह सुकमा और सरगुजा से 4, बेमेतरा कबीरधाम कोंडागांव और दंतेवाड़ा से तीन धमतरी बलौदाबाजार जशपुर और अन्य राज्य से दो राजनांदगांव कोरबा और बलरामपुर से एक-एक मरीज मिले हैं। 1 दिन पहले 215 संक्रमित मरीज पाए गए थे जिसकी तुलना में शनिवार को मिलने वाले मरीजों की संख्या और बढ़ गई है, जिसे लेकर अब प्रदेश में लॉकडाउन की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है ।उम्मीद है कि अधिक प्रभावित जिलों में 21 जुलाई से लॉक डाउन लगाया जाएगा।