स्कूल के वॉशरूम में धमाका, चौथी की बच्ची घायल,पालकों ने किया प्रदर्शन

बिलासपुर । न्यायधानी में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर में यह बात फैली कि एक स्कूल के टॉयलेट में जोरदार ब्लास्ट हुआ और हादसे में कक्षा 4 की एक बच्ची घायल हो गई। आनन-फानन में यहां पुलिस और डॉग स्कवाड की टीम पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल की है। जानकारी के मुताबिक चौथी कक्षा की बच्ची इस ब्लास्ट में झुलस गयी है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सोडियम की वजह से ब्लास्ट हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अन्य कक्षा के छात्रों ने टॉयलेट सीट पर सोडियम रखा था।

हालांकि जिस तरह से एल्युमिनियम फॉयल में लपेट कर सोडियम रखा गया था, वो साजिश की तरफ भी इशारा कर रहा है। सोडियम के पानी के संपर्क में आने पर टॉयलेट में धमाका हो गया। इधर, छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है। जिसके बाद तुरंत ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी है।

रीसेंट पोस्ट्स