IDFC बैंक के रिकवरी वालों ने किस्त नहीं पटाने पर युवक का सिर फोड़ा, FIR दर्ज

भिलाई। किस्त नहीं पटाने पर भिलाई के फरीद नगर में आईडीएफसी बैंक के रिकवरी एजेंटों ने युवक का सिर फोड़ दिया। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि बैंक के रिकवरी वाले तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट की। इस मामले में सुपेला पुलिस ने धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार फरीदनगर निजामी चौक निवासी सय्याद फारुख से आईडीएफसी के रिकवरी वालों ने मारपीट की। पीड़ित फारूख सैय्यद ने पुलिस को बताया कि वह सप्ताहिक बाजार मे कपडे का दुकान लगाता है। तीन माह पूर्व तव्कल मोबाईल स्टोर सुपेला से एक आलमारी कीमती करीब 12500 रुपए व मोबाइल कीमती करीबन 12500 रुपए का खरीदा था। कुल 25000 आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से फायनेंस कराया था। इसके लिए 6000 रुपएडाउन पेमेन्ट  किया था एवं महिने का किस्त 2150 रुपए आता था। तीन माह तक लगातार किस्त पटाया था माह फरवरी का किस्त आर्थिक  सिथति  ठीक न होने के कारण किस्त जमा नही कर पाया था। 23 फरवरी 25 को आईडीएफसी बैक के रिकवरी एजेंटो द्वारा मुझे किस्त जमा करने के लिये बोले तो  मैने उनसे कहा था कि 24 फरवरी 25 को मै ऑन लाईन पेमेन्ट कर दूंगा।

मोबाइल बनाने गया तो रिकवरी वालों ने घेरा
24 फरवरी 25 को फारूख अपना मोबाइल जिसे बनाने के लिये तव्कल मोबाईल स्टोर सुपेला मे दिया था जिसे लेने गया था कि उसी समय रात्रि करीबन 7 बजे आईडीएफसी बैक के 03 रिकवरी एजेन्ट पहुंचे मुझसे किस्त जमा करने बोले। अभी रूपये नही है बाद में देने की बात कही तो उन लोगो के द्वारा मुझसे वाद विवाद कर मा बहन की अश्लील गाली दी। उनमें से एक ने बेल्ट से तथा एक व्यकित बांस के डंडा से एवं एक व्यकित हाथ मुक्का से मारपीट की जिससे उसके सिर पर चोट आई है। इसकी जानकारी फारुख के चाचा सैफ अली को लगी तो वह मौके पर पहुंचा और भांजे को लेकर सुपेला थाने पहुंचा। यहां से डॉक्टरी मुलाहिजा होने के बाद फारुख की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने आईडीएफसी बैंक के तीन रिकवरी वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले में विवेचना की जा रही है।

रीसेंट पोस्ट्स