भिलाई में युवक पर चाकू से किए कई वार: गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल, आरोपियों की तलाश में पुलिस

भिलाई। शहर में चाकूबाजी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में मंगलवार रात को छावनी थाना क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। आपसी विवाद के बाद युवक पर चाकू से वार कर फरार हो गया। लहूलुहान हालत में घायल युवक को उसका दोस्त शास्त्री अस्पताल सुपेला लेकर पहुंचा जहां शुरुआती इलाज के बाद उसे दुर्ग रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद छावनी पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चाकू से हमला करने वाला घायल का बड़ा भाई है और वह नशे का आदी है।

मिली जानकारी के अनुसार चाकू बाजी यह घटना शास्त्री नगर कैंप 1 स्थित मुन्ना होटल के पास की है। दो भाईयों में विवाद के बाद चाकूबाजी हो गई। बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू से मार दिया और फरार हो गया। लहूलुहान हालत में युवक को सुपेला अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायल युवक का नाम शास्त्री नगर कैंप-1 निवासी गोपी तिवारी के रूप में हुई है। अस्पताल पहुंचने के बाद इसकी सूचना छावनी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक गोपी तिवारी को अस्पताल पहुंचाने वाले दोस्त मंगल सिंह का बयान लिया।

मंगल सिंह ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात मुन्ना होटल के पास गोपी तिवारी खड़ा था। इस दौरान वहां उसका बड़ा भाई रवि तिवारी पहुंचा। दोनो भाइयों में किसी बात हो लेकर बहस हो गई। फिर इनके बीच मारपीट होने लगी। इस बीच रवि तिवारी ने चाकू निकाला और गोपी के शरीर पर कई वार किए। इससे वह वहीं खून से लतपथ हालत में गिर गया। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग गए। सुपेला अस्पताल जब उसे लाया गया तो उसके शरीर पर चाकू के कई वार थे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल छावनी पुलिस आरोपियों की तलाश में है।छावनी सीएसपी हरिश पटेल ने बताया कि दो भाइयों का विवाद है। रात को शास्त्री नगर में किसी शादी समारोह में पहले दोनों का विवाद हुआ। इसके बाद गोपी तिवारी वहां से निकल गया। बाद में उसका बड़ा भाई पहुंचा और दोनों के विवाद हुआ। विवाद के दौरान गोपी तिवारी पर चाकू से हमला कर वह भाग गया। सीएसपी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी नशे का आदी है। वहीं घायल का श्रीशंकराचार्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।