पत्नी को तलाक देकर साली से शादी रचाने वाले पति के खिलाफ अपराध दर्ज

धमतरी। पत्नी को तीन तलाक देकर साली से शादी रचाने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मामला कुरुद थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार पीडि़ता आरिफा खातून ने बताया कि उसकी अशरफ अली के साथ 20 साल पहले शादी हुई है, जिससे उनकी तीन बेटियां हैं. पति उसे बहुत प्रताडि़त करने लगे थे, इसके बाद तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर घर से चले गए थे। इसके बाद अपनी सगी साली को निकाह करके घर ले आए।

उन्हें समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन फिर से मुंह जबानी तलाक दे दिया। पति को समझाइश सामाजिक बैठक में धार्मिक नेताओं और समाज के बड़े-बुजुर्गों की मौजूदगी में कुरान और हदीस का हवाला देते हुए समझाने का प्रयास किया, लेकिन यहां भी उसके पति ने किसी की भी बात को मानने से इनकार करते हुए तलाक दे देने का फैसला सुना दिया.

पीडि़त महिला ने कहा कि अब वह न्याय की गुहार लगाने थाने आई है. महिला की शिकायत पर कुरुद थाने में मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 4 के तहत अपराध कायम कर जांच में लिया है।

रीसेंट पोस्ट्स