CG BREAKING NEWS: पुलिस मुखबिरी के शक नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, गांव में दहशत का माहौल

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी है। नक्सलियों ने सोमवार की रात को 65 वर्षीय कलमू हिड़मा नामक ग्रामीण की हत्या कर दी। हत्या की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सुकमा में नक्सलियों ने चिंतागुफा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले पेंटापाड़ गांव में बीती रात 65 वर्षीय कलमू हिड़मा नामक ग्रामीण की हत्या कर दी है। लगातार पुलिस और सुरक्षाबलों की कार्रवाई के नक्सलियों में भय का माहौल बन गया है जिसके कारण नक्सली ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं।

जिस ग्रामीण की हत्या की गई है नक्सलियों को उस पर पुलिस की मुखबिरी करने का शक था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है

रीसेंट पोस्ट्स