भारत में रोज आ रहे दुनिया के 20 फीसदी मामले

नई दिल्ली । भारत में पिछले 20 दिन में कोरोना के दैनिक मामलों में 65 फीसदी का इजाफा हुआ है। ये बढ़ोतरी अमेरिका से ढाई गुना ज्यादा है। जून की शुरुआत में देश में हर दिन औसतन 9,115 मामले आ रहे थे। पिछले 50 दिन में हर दिन आने वाले मामलों में 300 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है। मई की शुरुआत में हर दिन 2,907 मामले आ रहे थे। तब से अब तक हर दिन आने वाले मामलों में 1171 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस समय दुनिया में रोज 2 लाख से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इनमें से 20 फीसदी मरीज भारत में मिल रहे हैं। अमेरिका और ब्राजील में हर रोज आने वाले मामले स्थिर हो चुके हैं। लेकिन, भारत में इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। 15 मई तक देश में दुनिया के 3.8 फीसदी मरीज मिल रहे थे। एक जून तक ये हिस्सेदारी बढ़कर 7.3 फीसदी हो गई। 15 जून तक दुनिया के 8.1 फीसदी मरीज भारत में आने लगे। एक जुलाई तक ये हिस्सेदारी 10.8 फीसदी और 21 जुलाई तक दुनिया के 20 फीसदी मरीज देश में मिलने लगे। इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 21 जुलाई तक 1,47,24,546 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 3,43,243 सैंपल की जांच मंगलवार को की गई।