यात्रियों को रेलवे की सौगात! छत्तीसगढ़ से होकर चलेगी 5 होली स्पेशल ट्रेन, देखें नाम…

दुर्ग। होली के त्यौहार पर ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें छत्तीसगढ़ से होकर चलेंगी. स्पेशल ट्रेनें चलने से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी और उन्हें यात्रा करने में आसानी होगी. नाचे देखें ट्रेनों के नाम.

 

छत्तीसगढ़ से होकर चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें
दरअसल होली त्यौहार के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ से 5 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें कुल 7 चक्कर लगाएंगी, ताकि यात्री आसानी से यात्रा कर सकें. रेलवे के मुताबिक होली के दौरान सामान्य ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो जाती है, और इन स्पेशल ट्रेनों से हजारों यात्रियों को लाभ होगा. टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट या काउंटर से की जा सकेगी.

ये हैं स्पेशल ट्रेनें
गोंदिया से छपरा और पटना तक – 3 स्पेशल ट्रेनें, दुर्ग से निज़ामुद्दीन तक -1 स्पेशल ट्रेन, दुर्ग से मदार जंक्शन (अजमेर) तक -1 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.

इन स्पेशल ट्रेनों से होली पर घर जाना होगा आसान
ट्रेन संख्या 08863 गोंदिया-छपरा होली स्पेशल 12 मार्च को गोंदिया से. ट्रेन संख्या 08864 छपरा-गोंदिया होली स्पेशल 13 मार्च को छपरा से. ट्रेन संख्या 08895 गोंदिया-छपरा होली स्पेशल 11 मार्च को गोंदिया से. ट्रेन संख्या 08896 छपरा-गोंदिया होली स्पेशल 12 मार्च को छपरा से. ट्रेन संख्या 08897 गोंदिया-पटना होली स्पेशल 11 और 12 मार्च को गोंदिया से. ट्रेन संख्या 08898 पटना-गोंदिया होली स्पेशल 13 और 14 मार्च को पटना से. इन स्पेशल ट्रेनों से होली पर घर जाना आसान हो जाएगा.