कास्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल,अभ्यर्थी समेत 2 गिरफ्तार, 6 पर एफआईआर

रेलवे प्रोटेक्शन फ ोर्स (आरपीएफ) कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में नकल के एक गिरोह का खुलासा नोएडा पुलिस ने रविवार को किया।
पुलिस ने एक इलेक्ट्रिक डिवाइस का उपयोग करते हुए नकल कर रहे एक अभ्यर्थी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया।
जांच में यह सामने आया कि नकल कराने के लिए 4 लाख रुपये में सौदा हुआ था, जिसमें से 50 हजार रुपये पहले ही दिए जा चुके थे. परीक्षा केंद्र के इंचार्ज ने अभ्यर्थी सहित 6 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।