एसआर हॉस्पिटल में अनोखे अंदाज में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, स्टाफ के बीच हुआ क्रिकेट मैच

अस्पताल प्रबंधन ने मैच के बाद किया महिलाओं का सम्मान एवं पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरित कर बढ़ाया हौसला
भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्वास्थ्य के साथ साथ विभिन्न सामाजिक सरोकार वाले आयोजन मंर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले एस आर हॉस्पिटल एंड कॉलेज चिखली धमधा रोड़ दुर्ग द्वारा एक बार फिर अनूठा आयोजन कराया गया। महिलाओं का हौसला बढ़ाने व स्वास्थ्य व फिटनेस व टीम भावना का विकास करने हेतु क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चार टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता, उप विजेता टीम के अलावा सभी प्रतिभागी महिला खिलाडिय़ों को पुरुस्कार स्वरुप मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। उपस्थित अतिथियों ने एस आर हॉस्पिटल के चेयरमेन के इस प्रयास की जमकर सराहना की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर निगम रिसाली की आयुक्त मोनिका वर्मा को बतौर अतिथि बुलाया गया। इस मौके पर आयुक्त मोनिका वर्मा ने एसआर हॉस्पिटल के इस आयोजन की जमकर सराहना की। खासकर क्रिकेट मैच कराकर महिला स्टाफ का हौसला अफजाई करने के लिए एसआर हॉस्पिटल के चेयरमेन संजय तिवारी की तारीफ की। आयुक्त मोनिका वर्मा ने कहा कि महिलाओं में बहुत प्रतिभा होती है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि आप लोगों को जो करना है पूरे मन व लगन से करें सफलता जरूर मिलेगी। जो महत्वाकांक्षा है उसे हासिल करें। आयुक्त ने सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी।
चार टीमों के बीच हुआ क्रिकेट का मुकाबला
एसआर हॉस्पिटल एंड कॉलेज के चेयरमेन संजय तिवारी ने बताया कि महिला क्रिकेट मैच में चार टीमों ने हिस्सा लिया था। हॉस्पिटल स्टाफ व पैरामेडीकल टेक्नीशियन र्कोस एवं कौशल विकास योजना के अन्तर्गत नर्सिग क्षेत्र में पढ़ाई कर रही छात्राओं के बीच टीम बांटा गया था। विजेता टीम में यमुना पटेल, हरी साहू, सीमा बरहरे, हीना, अनूपा, विभा, कृषि, कुमारी श्रीमती तथा सनिया व अन्य शामिल रही। उप विजेता टीम में गौरी नाग, भूमिका, चंद्र किरण, सिमरन, नेहा, रेशमा, यशस्वी, श्रद्धा, टिकेश्वरी तथा अन्य शामिल रही। दो अन्य टीमों से श्रीमती पेमिन ध्रुव व विजय लक्ष्मी की टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। क्रिकेट कोच के तौर शिव सर व संतोष सर उपस्थित रहे।
मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
क्रिकेट मैच के बाद महिला खिलाडिय़ों का सम्मान मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि रिसाली निगम की आयुक्त व अपर कलेक्टर श्रीमती मोनिका वर्मा रहीं। विशेष अतिथि के तौर पर डायरेक्टर संजय व डायरेक्टर अजय तिवारी की माता श्रीमती कनक लता तिवारी, श्रीमती सावित्री मिश्रा, श्रीमती ललिता तिवारी, श्रीमती शारदा दुबे तथा डॉ. नीलम चंद्राकर उपस्थित रहीं।