80 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी ऑफिस को कर रहे मिस
नई दिल्ली । कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के चलते कई सेक्टर में अधिकारी-कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। खासतौर से आईटी सेक्टर के एम्प्लॉई तो घर से ही काम कर रहे हैं और उनके लिए ये स्थिति अगले और कुछ महीने जारी रहेगी। लेकिन वर्क फ्रॉम होम को लेकर हुए ताजा सर्वे के दिलचस्प नतीजे सामने आए हैं। सर्वे में पता चला है कि कर्मचारी अब ऑफिस जाकर काम करना चाहते हैं.. करीब 82 फीसदी कर्मचारी ऑफिस को मिस कर रहे हैं। सर्वे के नतीजे बताते हैं कि लगातार 3 महीने से ज्यादा घर से काम करने के बाद अब ज्यादातर कर्मचारी ऑफिस को मिस कर रहे हैं और ऑफिस जाकर काम करना चाह रहे हैं। जेएलएल सर्वे से मिले आंकड़े बताते हैं कि भारत में 82 फीसदी कर्मचारी ऑफिस से काम करने को मिस कर रहे हैं क्योंकि वे ऑफिस का जरुरी संवाद नहीं कर पा रहे हैं।
कोरोना ने शुरू किया वर्क फ्रॉम होम कल्चर
बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप बढऩे पर दुनिया भर में वर्क फ्रॉम होम कंसेप्ट शुरू हुआ था। शुरुआती चरण में एशिया-पेसिफिक क्षेत्र में करीब 68 फीसदी कर्मचारी घर से काम करना शुरू हुए थे, जिनमें सबसे ज्यादा 81 फीसदी सिंगापुर का था। हालांकि लगातार 3 महीने से ज्यादा की अवधि घर से काम करने के बाद अब कर्मचारी इससे परेशान होने लगे हैं क्योंकि घर से ऑफिस का काम करने के दौरान वे जरूरी संवाद नहीं कर पाते हैं। भारत में ऑफिस को मिस करने वाले कर्मचारियों की तादाद करीब 82 फीसदी हो गई है।